
उत्तराखंड : कर्ज के तले दबता जा रहा है राज्य , कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
उत्तराखंड : प्रदेश सरकार चुनाव के मद्देनज़र ताबड़तोड़ लुभावनी घोषणाएं किये जा रही है। वहीँ दूसरी तरफ राज्य की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। राज्य के ऊपर कर्ज बढ़ता ही चला जा रहा है । इस बात की पुष्टि कैग रिपोर्ट द्वारा हुई । बृहस्पतिवार को विधानसभा के पटल पर कैग रिपोर्ट के खुलासे के साथ ही बढ़ते कर्ज की बात अब हर जगह हो रही है।
इस रिपोर्ट के अनुसार , 31 मार्च 2020 तक उत्तराखंड सरकार के ऊपर लगभग 65,982 करोड़ का कर्ज है। पिछले पांच सालों में कर्ज लगातार तेज गति से बढ़ता ही चला जा रहा है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार के पास वर्ष 2019-20 में पर्याप्त नगद राशि खतों में थी। इसके बावजूद बाजार से ऊंची दरों पर लोन लिया गया।
कैग ने राज्य सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर सवाल तो उठाये ही हैं। साथ ही उसकी रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद (एसडीजीपी) में भारी गिरावट हुई है । सरकार के अर्थ एवं संख्या विभाग की रिपोर्ट के हवाला देते हुए कैग ने ये खुलासा किया।
प्रदेश में 2015-16 में सकल घरेलू उत्पाद की दर 9.74 प्रतिशत थी। जबकि 2017-18 में इसमें काफी वृद्धि देखी गई। उस साल ये दर 14.20 फीसदी रही। मगर इस साल के बाद से लगातार इसमें गिरावट दर्ज की गई है।
2019-20 में इसकी दर 3.16 प्रतिशत तक आ गई । कोरोना भी इसका एक मुख्य कारण बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पकड़े गए हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकवादी