उत्तराखंड : सुदूर पहाड़ी गांव से गंभीर मरीज को एयरलिफ्ट किया गया
पिथौरागढ़ जिले के सुदूरवर्ती गांव से गंभीर हालत में एक ग्रामीण को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मान सिंह, बारम छिपलकेदार पर्वतमाला में 8,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित कनार गांव में रहते है। तेज बारिश के कारण बाराम से 16 किलोमीटर की चढ़ाई के साथ कनार गांव तक जाने वाला पुलिया मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
दिन में अचानक मान सिंह की तबीयत खराब हो गई। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीण उसे डोली में बैठाकर बारम नहीं ले जा सके। आस-पास के क्षेत्रों में उचित चिकित्सा सुविधाओं की कमी के चलते।
धोमनी, कैचानी और डोलीगढ़ में सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण और पहाड़ की ओर से रुक-रुक कर गिरने वाली चट्टान की वजह से ग्रामीण उसे सड़क मार्ग से लनहीं ले जा सके। देरी होने के कारण मान सिंह की हालत बिगड़ती चली गई।
इसके बाद ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह परिहार ने डिप्टी कलेक्टर एके शुक्ला को वाट्सएप के जरिए पत्र लिखकर हेलीकॉप्टर की मांग की । प्रखंड विकास समिति के सदस्य महेंद्र सिंह बुदियाल ने भी अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर बीमार सिंह को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग की।
सोमवार को एक हेलीकॉप्टर कनार गांव में उतरा और मरीज को इलाज के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया। आपको बताते चले की पिछले महीने पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक आपदाओं के चलते। पिथौरागढ़ जिले में दो महीने तक हेलीकाप्टर की तैनाती को स्वीकृति दी थी। ये स्वीकृति के चलते ही समय रहते मान सिंह को समय रहते अस्पताल पहुँचाया जा सका।
ये भी पढ़े :- बेसहारा महिलाओं को आर्थिक मदद देगी योगी सरकार, हर माह देगी 2 हजार रुपये