India Rise Special
उत्तराखंड : 1 अगस्त से प्रदेश में खुलेंगें कक्षा 6 से लेकर 12 तक के स्कूल
कैबिनेट मीटिंग में लिया गया स्कूलों को खोलने का फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज उत्तराखंड में हुई कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें से प्रमुख रहा उनका 1 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला। कैबिनेट मीटिंग में तय हुआ कि 1 अगस्त से कक्षा 6 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल खोल दिए जायेंगें । साथ ही मानसून सत्र 23 अगस्त से 27 अगस्त के बीच होना तय किया गया।
मुख्यमंत्री ने आज 11 मुद्दों पर चर्चा की। उनके द्वारा लिए गए कुछ मुख्य फैसले इस प्रकार है –
- कक्षा 6 से लेकर 12 तक के लिए स्कूल 1 अगस्त खुल जायेंगें।
- जिन परीक्षार्थियों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रथम चरण की की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है उनमे से 100 बच्चो को 50,000 रुपये सरकार द्वारा दिए जायेंगे।
- UPSC , NDA ,CDS जैसी परीक्षाओं के प्रतहमीक चरण को उत्तीर्ण वाले अभियार्तियों को आगे की तयारी के लिए 50 ,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- राज्य खाद्यान योजना में फ्री राशन देने की स्कीम को मंजूरी दी गई।
- लेबर और कारखाना में एक बराबर दी जाएगी पदोन्नति (उत्तरखंड श्रम सेवा )
- मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य खुद ले सकेंगे वेतन आदि , अब नहीं पड़ेगी फाइनेंस कंट्रोलर के हस्ताक्षर की जरुरत।
- सांस्कृतिक कलाकारों को 5 महीने तक 2 -2 हज़ार रुपये दिए जायेंगे।
- नैनताल , नकुचियातल और सातताल के नौका चालकों को 10 हज़ार रुपये दिए जायेंगे , पहले इन्हे 2 हज़ार रुपये देने की मंजूरी मिली थी।
- कौसानी छेत्र को नगर पंचायत बनाने की भी घोषणा की गई है।
ये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली तीसरी कैबिनेट बैठक थी। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने कई बड़े फैसले लिए थे।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सारे मिथकों को तोड़ते हुए सीएम आवास में किया गृह प्रवेश