उत्तराखंड : अगस्त महीने में राज्य में हुआ रिकॉर्ड टीकाकरण
उत्तराखंड : कोविड संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान में तेजी लायी जा रही है। इसी के चलते अगस्त में 26 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। ये प्रदेश में अभी तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। बताया जा रहा है कि 93 % लोगों को कोविडशील्ड लगाई गई है जबकि शेष को कोवैक्सीन।
राज्य में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी। तब से लेकर अब तक 85 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चूका है 76 % लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 24 % को दोनों। 18 से 44 आयु वर्ग में लगभग 44,66,000 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
जनवरी 2021 में 31228, फरवरी में 131080, मार्च में 514516 ,अप्रैल में 1338530 ,मई में 833149 ,जून में 1483185 ,जुलाई में 1506647 और अगस्त में 2608272 खुराक लगाई जा चुकी है।
उम्मीद जताई जा रहीं है कि अगर इसी तेज़ी से टीकाकरण किया गया और केंद्र लगातार खुराक भेजती है तो राज्य दिसंबर तक 100 % टीकाकरण का अपना लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी।
देहरादून में ऑन द स्पॉट टीकाकरण की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए सचल वक्सीनेशन दल बनाया गया है। ये दल ज्यादा जनसंख्या वाले जगहों में जाकर लोगों का टीकाकरण करेगा।
ये भी पढ़े :- यूपी : दस किलोमीटर तक एक्सप्रेसवे के किनारे बनाया जायेगा इंडस्ट्रियल कारिडोर