
उत्तराखंड : राज्य के इस शहर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार
प्रदेश के हल्द्वानी शहर में स्पा सेंटर जंगल लक्ज़री स्पा में अचानक छापा मारा गया। छापा मारने को बाद पुलिस को पता चला कि इस जगह देह व्यापार चल रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मुखबिर के द्वारा दी गई थी।
हल्द्वानी के हाइडिल गेट स्थित स्पा सेंटर जंगल लक्ज़री स्पा में सोमवार को शाम पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के साथ मिलकर अचानक छापा मारा। मौके पर चल रहे बड़े देह व्यापार का पर्दाफाश किया गया।
छापे के दौरान एक व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में मिला। सेंटर में दूसरी राज्यों से लायी गयी दूसरे राज्यों की नौ लड़किया भी मौके से बरामद हुई। एक ग्राहक और प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। स्पा सेंटर की संचालिकाओं सुमन और स्वाति वर्मा को छापे की सूचना पहले से ही लग गई थी और वो वहां से फरार हो गयी हैं ।
छापेमारी के दौरान पुलिस को किसी जगह से लड़कियों की आवाज़ आयी। तब वो बेसमेंट तक पहुंचे। उस जगह पर उन्हें 9 लड़कियां मिली। ये सभी लड़कियां बाहर के राज्यों से यहां लायी गई थी। इनमे से दो युवतियां यूपी से , एक-एक मध्यप्रदेश, मणिपुर, पश्चिम बंगाल से और हरियाणा से तीन युवतियां है।
मौके पर मिले रजिस्टर से पता चला है कि एक लड़की एक दिन में तीन सर्विस देती थी। स्पा सेंटर में एक दिन में लगभग पचास हज़ार रुपये तक की कमाई होती थी। हिरासत में ली गई युवतियों का कहना है कि वो सब घर जाना चाहती थी। लेकिन संचालिका ने उनका पेमेंट रोक दिया था। इस कारण उनको रुकना पड़ा। सभी लड़कियों को मुखानी स्थित वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया।
स्पा सेंटर का प्रबंधक तापस पहले झाड़ू पोछे का काम किया करता था। वो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है। संचालिका द्वारा उसे प्रबंधक बनाया गया था।
ये भी पढ़े :-
भारतीय बाज़ारों में लांच हुआ Realme Dizo Watch, जानें क्या है इसमें ख़ास