कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट में आयी उत्तराखंड पुलिस, भड़काऊ गाने बजाने पर कांवड़ियों पर होगी ये कार्यवाही
हरिद्वार : इस साल सांप्रदायिक उन्माद और तनाव से कांवड़ यात्रा को दूर रखने को लेकर उत्तराखंड पुलिस(Uttarakhand Police) ने फिलहाल अपनी कमर कस ली है. 14 जुलाई से हरिद्वार में शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने और संप्रदायिक घटनाओं से बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन खासा सतर्कता बरत रहा है. इस चुनौती के हल के लिए पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है.
इस मुद्दे पर पुलिस ने सामाजिक रूप से सक्रिय रहने वाले लोगों, व्यापारियों और साधु-संतों और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर जागरूकता लाने का भी प्रयास कर रही है. वही कांवड़ यात्रा के दौरान संप्रदाय विशेष पर टिप्पणी व् भडकाऊ गाने बजाने पर रोक लगा दी गयी है, इसके साथ ही पुलिस ख़ास तौर पर इन चीजों पर नजर रखने वाली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा उस पर सख्त एक्शन होगा.
ये भी पढ़े :- पेरोल पर रिहा हुआ राम रहीम निकला नकली, जानिए क्या है पूरा सच?
हरिद्वार (Haridwar) के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह (Swatantra Kumar Singh) ने बताया की , ‘‘हम लोग इस पर लगातार होमवर्क कर रहे हैं. इंटेलिजेंस विंग को सक्रीय कर दिया गया है. हर एक थाने को निर्देशित भी किया गया है कि आप अपने अपने क्षेत्र में जो संभ्रांत व्यक्ति हैं, उनसे मीटिंग कर लें, लोगों को जागरूक और अपील करें कि कावंड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें.’’ वहीं यात्राओं के दौरान भड़काऊ गानों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी चीज़ों को नियंत्रित करने के लिए हमलोगों का पूरा प्रयास रहेगा.
हरिद्वार के साधु-संत भी मानते हैं कि कावड़ यात्रा धर्म की यात्रा है. इस यात्रा में असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए भड़काऊ और उत्तेजित करने वाले गाने कावड़ यात्रा में नहीं बजाए जाने चाहिए और जो भी हुड़दंगी ऐसा करते हैं प्रशासन को उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.