
उत्तराखंड: तीर्थनगरी में 862 लोगों की कोविड-19 जांच, 87 लोग संक्रमित
तीर्थनगरी में 862 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। जिसमें 87 लोग संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया चल रही है। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के नोडल अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि रविवार को 127 लोगों का रैपिड एंटीजन, 68 लोगों का आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें रैपिड में चार और आरटीपीसीआर में 32 लोग संक्रमित मिले हैं।
मुनिकीरेती में 513 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। जिसमें 17 लोग संक्रमित मिले हैं। नगर निगम में 22 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। जिसमें 16 लोग संक्रमित मिले हैं। तीर्थनगरी में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्र में 232 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। जिसमें 18 लोग संक्रमित मिले हैं।

इंसेट
263 लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन
तीर्थनगरी के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में 45 आयु वर्ग के ऊपर वाले 119 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा देहरादून रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंबर एक में 18 से 44 आयु वर्ग के 144 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
वहीं रात 12 बजकर एक मिनट पर चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। आरंभिक सूचनाओं में भूकंप का केंद्र जोशी मठ से 44 किलोमीटर की दूरी पर बताया गया है। लगभग 12.35 पर मसूरी और देहरादून में भी झटके महसूस किए गए। कई लोग खौफ से अपने घरों से बाहर निकल आए।