उत्तराखंड : केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से किये 4 वादे, कही ये बात !
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर रविवार को दून पहुंचे। वह सुबह करीब साढ़े दस बजे जौलीग्रांट पहुंचे। उत्तराखंड चुनाव 2022 को देखते हुए उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उत्तराखंड में इस साल चुनाव लड़ने की घोषणा आम आदमी पार्टी पहले ही कर चुकी है।
केजरीवाल ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की ।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा “आज उत्तराखंड में दो पार्टियां है। चक्की के दो पाटों की तरह इन दोनों पार्टियों के बीच में उत्तराखंड की जनता पिस रही है। दोनों पार्टियों ने आपस में सेटिंग कर रखी है। एक साल तुम, एक साल हम। सत्ताधारी पार्टी के पास सीएम ही नहीं है।”
उसके बाद बिजली को लेकर उन्होंने चार बड़ी घोषणाएं की –
- दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली।
- पुराने बिल माफ किए जाएंगे। क्योंकि ऐसे बिल देखने को मिले है जो गलत भेजे जा रहे है।
- पावर कट से मिलेगी निजात। उन्होंने उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया।
- उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली।
उनका कहना था कि आज किसान गरीब है। अगर उसे ये लाभ देंगे तो उसकी जिंदगी आसान होगी। केजरीवाल ने ये भी कहा कि तीन घोषणाएं सत्ता में आते ही लागू कर दी जाएगी। जबकि 24 घंटे बिजली देने का वादा पूरा करने के लिए उन्हें 2-3 साल का वक्त लगेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही दुबारा उत्तराखंड आएंगे और उत्तराखंड के सीएम फेस की घोषणा करके जायेंगें।