उत्तराखंड के स्वास्थ मंत्री का दावा : 31 दिसंबर तक राज्य के हर एक व्यक्ति को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन
देशभर में कोरोना पर काबू करने के लिए जोरों शोरों से वैक्सीन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी ये अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इसी के चलते एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने ये ऐलान किया कि राज्य के हर एक व्यक्ति को 31 दिसंबर तक वैक्सीन लग चुकी होगीं।
रावत ने कहा ” हम 100 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में काम किया जा रहा है। राज्य में लगातार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।चिकित्सकों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ दूर दराज के इलाकों में जाकर भी लोगों को कोरोना की डोज दे रहे हैं। ”
धन सिंह रावत ने ये भी दावा किया कि जल्द ही राज्य में एक और AIIMS खोला जाएगा। इस सिलसिले में वो जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दिल्ली जा कर मुलाकात भी करंगें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बताते चले कि अभी पिछले हफ्ते ही नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति के बाद उत्तराखंड को 4 साल बाद स्वास्थ्य मंत्री मिला है। उम्मीद की जा रही है कि राज्य में लचर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं में अब सुधार आयेगा। फिलहाल राज्य में बढ़ते पर्यटकों की संख्या से एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बड़ गया है।