India Rise Special
विपिन रावत की यादों को चिरस्थायी बनाएगी उत्तराखंड सरकार, जानिए क्या है तैयारी
देहरादून। तमिलनाडु विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले उत्तराखंड के लाल विपिन रावत से जुड़ी यादों और योगदान को संजोने के लिए उत्तराखंड सरकार विचार – विमर्श कर रही है। विधानसभा में पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान सीएम धामी ने यह घोषणा की है। धामी कहा कि, “उत्तराखंड निवासी जनरल रावत का देश की सुरक्षा में बड़ा योगदान रहा है।राज्य के विकास के लिए भी वह हमेशा चिंतित रहते थे।”
इसके आगे बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि, ” सैनिक पुत्र होने के नाते जनरल रावत हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहते थे। उनकी सादगी, सहजता हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। वह एक बार जिससे मिलते थे, उसे अपना बना लेते थे। ऐसा कभी नहीं लगता था कि देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी से मिल रहे हैं।”