India Rise Special

बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए उत्तराखंड सरकार ने शुरू की नंदा गौरा योजना, जानिए किस तरह से मिलेगा लाभ

उत्तराखंड : बेटियों के बेहतरीन भविष्य को लेकर उत्तराखंड सरकार(Government of Uttarakhand) ने नंदा गौरी योजना(Nanda Gauri Scheme) की शुरुआत करने जा रही है. जिसके चलते शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास बेटियाँ इस योजना का लाभ उठा पाएगी. इतना ही नहीं सरकार इस योजना के अंतर्गत 33 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेटियों को लाभान्वित किये जाने का प्रयास कर रही है. बेटियों को इंटरमीडिएट पास के बाद की पढ़ाई जारी रखने का प्रमाण देना होगा। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।

ये भी पढ़े :-  Whatsapp Update: अब 256 नही इतने लोगो ग्रुप में जोड़ सकते है यूजर, पढ़ें पूरी खबर

जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक के मिलेगा लाभ

इस योजना के चलते प्रदेश में जन्म लेने से लेकर उनके 12वीं तक की पढ़ाई में आर्थिक मदद दिए जाने के लिए नंदा गौरा योजना को तैयार किया गया है। योजना के तहत बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से 11 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है जबकि उत्तराखंड बोर्ड से 12वीं पास बेटियों को 51 हजार रुपये दिए जाते हैं, लेकिन अब उत्तराखंड ही नहीं बल्कि किसी भी बोर्ड से 12वीं पास बेटियों को 51 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसके लिए बेटियों को 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने का कोई प्रमाण देना होगा, जबकि अब तक केवल 12वीं पास का प्रमाण देने वाली बेटियों को योजना का लाभ दिया जाता रहा है।

ये भी पढ़े :-  Yogi Cabinet: योगी सरकार के मंत्र‍ियों को मिले व‍िभाग, जानें क‍िसे म‍िला कौन सा मंत्रालय?

नंदा गौरा योजना के लिए ये होनी चाहिए पात्रता

”नंदा गौरा योजना के लिए पात्र बेटियों के माता-पिता का पेन कार्ड लिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय योजना के मानक 72 हजार वार्षिक से अधिक है, लेकिन सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योजना के दायरे में लाने के लिए उन्हें विशेष राहत देने जा रही है। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की बेटियों को नंदा गौरा योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार योजना के मानकों में कुछ बदलाव करने जा रही है। इसके अलावा मानकों में कुछ अन्य बदलाव किए जा रहे हैं।”

 

– रेखा आर्य, मंत्री महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: