India Rise Special
उत्तराखंड सरकार:आगामी तीन माह के लिए बढ़ा दी रासुका
माहौल खराब करने और हिंसक घटनाओं को बढ़ावा देने का काम करने वालो पर कार्रवाई
उत्तराखंड सरकार:| आगामी तीन माह के लिए बढ़ा दी रासुका। उत्तराखंड सरकार एक्शन मोड में आ गई है। राज्य में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर सरकार ने पूरे प्रदेश में आगामी तीन माह के लिए रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/fog-in-some-areas-of-dehradun-and-rain-at-some-places-read-news/
जो व्यक्ति या समूह माहौल खराब करने और हिंसक घटनाओं को बढ़ावा देने का काम करेगा उस पर जिलाधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई कर सकते हैं। गत 4 जून को उन्हें ये अधिकार दिए गए थे। अब इस अधिकार का प्रयोग वे 31 दिसंबर 2021 तक कर सकते हैं।