
16 जनवरी तक राजनीतिक रैली और प्रदर्शन पर उत्तराखंड सरकार ने लगाया बैन, जानिए क्या है वजह?
उत्तराखंड। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके चलते प्रदेश में 16 जनवरी तक के सभी तरह की राजनीतिक रैली और प्रदर्शनों को फिलहाल बैन कर दिया गया है । इसके साथ ही नाईट कर्फ़्यू को रात 10 बजे से 6 बजे तक जारी रहेगा ।
इसके साथ धामी सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, राज्य में 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। राज्य में स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क भी 16 तारीख तक बंद रहेंगे। जिम, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्पा, सलून, मनोरंजन पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे।
नई गाइडलाइन के चलते, राज्य में 16 जनवरी तक सभी शैक्षिक, मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। विवाह समारोह या अंतिम संस्कार में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग शामिल हो सकेंगे।