कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड सरकार सतर्क, कोरोना जांच में आई तेजी
हल्द्वानी। कोरोना के ने वैरिएंट को लेकर देश के सभी राज्य अलर्ट पर है। उत्तराखंड में जिला प्रशासन ने कोरोना के वैरिएंट के चलते कोरोना की जांच तेज लायी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई स्थानों से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए है। टीम द्वारा लिए गए सैंपल की रिपोर्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को सामने आएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि, कोतवाली हल्द्वानी में 16, रजिस्ट्रार ऑफिस में 41, तहसील हल्द्वानी में 101, एलआईसी मेन ब्रांच में 58 लोगों की रैपिड एंटिजन जांच की। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। उधर बेस अस्पताल में 266, बेस एमरजेंसी में दो और आयुर्वेदिक भवन में 75 लोगों की जांच की इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। वहीं आरटीओ ऑफिस में 35, बेस की ओपीडी में 19 और आयुर्वेदिक भवन में 74 लोगों और कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में आए आठ लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए हैं।