India Rise Special

राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव में उत्तराखंड को मिला प्रथम पुरस्कार, कलाकारों से मिले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

उड़ीसा(Orissa) के भुवनेश्वर(Bhubaneswar) चल रहे राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) में उत्तराखंड के कलाकारों ने प्रथम पुरस्कार जीता। जौनसारी सांस्कृतिक दल ने महोत्सव में शानदार प्रस्तुति से राज्य का नाम रोशन किया है।बीते बुधवार को महोत्सव में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दल के सदस्यों से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज(Satpal Maharaj)ने मुलाकात की है।

ये भी पढ़े :- मदरसे के अंदर फंदे से लटका मिला युवक शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

भुवनेश्वर ने सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव

भुवनेश्वर में 19 से 21 मई तक राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव में मुख्य लोक कलाकार कुंदन सिंह चौहान की अगुवाई में जौनसार सांस्कृतिक दल ने शानदार प्रस्तुति दी। सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय पर दल के सदस्यों ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महाराज से भेंट कर उनका आभार जताया। इस मौके पर महाराज ने कहा कि, ” महोत्सव में 24 राज्यों के 650 कलाकारों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। उत्तराखंड के सांस्कृतिक कलाकारों ने भी इसमें प्रतिभाग कर जौनसारी नृत्य की शानदार प्रस्तुति के माध्यम से पहला पुरस्कार हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया। जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”

ये भी पढ़े :- पीएम मोदी का यूपी दौरा कल, यूपी इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति के गांव में जनसभा को करेंगे संबोधित

पर्यटन मंत्री ने कलाकारों को दी बधाई

पर्यटन मंत्री ने सांस्कृतिक दल में टीम लीडर कुंदन सिंह चौहान के साथ अरविंद राणा, नरेश शाह, राजेश चौहान, गजेंद्र चौहान, शालू नेगी, अंकिता वर्मा, धर्म सिंह चौहान, टीकम सिंह, अर्जुन, सचिन, रागिया भारती, कांसिया वर्मा, रोहित मोड़का, अनूप चांगटा, सपना, मनीषा, ईशा वर्मा, मोनिका, अनुज और नितेश को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: