![](/wp-content/uploads/2021/12/download-9.jpeg)
उत्तराखंड को मिली सफलता, फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी दिलाने वाले गिरोह की हुई गिरफ्तारी
रुद्रपुर। उत्तरप्रदेश से कुमाऊँ तक चल रहे फर्जी दस्तावेजों से नौकरी दिलाने वाले गिरोह को उत्तराखंड ने धरदबोचा है। यह गिरोह अब तक दर्जनों युवाओं को फर्जी दस्तावेजों के दम पर सरकारी व अर्द्धसरकारी नौकरी दिलाने का काम करता था। एसओजी ने खटीमा ने बताया कि , “यह गिरोह 10 साल से उत्तर प्रदेश और पांच साल से कुमाऊं मंडल के युवाओं से 20-20 हजार रुपये लेकर फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद इसकी पुष्टि की है।”
इस गिरोह को लेकर पुलिस प्रशासन स्पेशल आपरेशन चला रहा था। जिसके साथ बीते शनिवार को खटीमा से इस फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडा फूटा। पुलिस ने मार्कशीट बनाने वाले कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण बरामद कर अपने कब्जे में कर लिए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनोज कुमार और कुलदीप ङ्क्षसह के तौर पर हुई है। यह गिरोह चलाने वाला खटीमा निवासी मोहित सक्सेना अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।