Uttarakhand Election Result 2022 : लोहाघाट से कांग्रेस ने बनाई बढ़त, चंपावत में बीजेपी आगे
चम्पावत । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना जारी है। इसके साथ चंपावत जिले की दोनों विधानसभाओं के मतगणना शुरू हो गई है। चम्पावत में शुरुआती रुझानों के मुताबिक , 13 और लोहाघाट में 16 राउंड मतगणना होगी। लोहाघाट में मतगणना स्थल वन पंचायत हाल में एजेंटों को सघन जांच के बाद प्रवेश दिया गया। चम्पावत विधानसभा का रिजल्ट सबसे पहले आएगा। लोहाघाट में कांग्रेस तो चम्पावत में भाजपा चल रही आगे।
चम्पावत के 151 बूथों में डाले गए थे वोट
चम्पावत विधानसभा के 151 बूथों पर पंजीकृत 96016 में से 63370 मतदाताओं ने व लोहाघाट विधानसभा के 182 बूथों पर पंजीकृत 107240 में से 62326 मतादाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों ही विधानसभा में सात-सात प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हैं। बुधवार सुबह आठ बजे गोरलचौड़ मैदान के पास वन पंचायत हाल में लोहाघाट तथा नगर पालिका बहुउद्देशीय हॉल में चम्पावत विधानसभा की मतगणना शुरू होगी। पोस्टल बैलेट व ईटबीपीएस की काउंटिंग के लिए पांच-पांच टेबल लगाई गई है।
5579 पोस्टल बैलेट हुए जारी, 3750 बैलेट ही हुए प्राप्त
दोनों विधानसभा के लिए जनपद से सभी प्रकार 5579 पोस्टल बैलेट जारी किए गए। जिसमें 3750 पोस्टल बैलेट ही प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि 3123 सर्विस वोटरों के लिए ईटीपीबीएस जारी किए। जिसमें अभी तक 1433 ईटीपीबीएस प्राप्त हुए। इसमें लोहाघाट विधानसभा में 1709 में से 775 व चम्पावत विधानसभा में 1414 में से 658 ईटीपीबीएस प्राप्त हुए है। वहीं कार्मिकों को 1475 पोस्टल बैलेट जारी किए। इसमें 1399 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए।