India Rise Special

Uttarakhand election result 2022 : हरिद्वार सीट से बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक आगे

उत्तराखंड के जिला हरिद्वार  11 विधानसभा सीटों पर आज 10 मार्च परिणाम सामने आ रहे है। जिसके चलते हरिद्वार ग्रामीण सीट से पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत कांग्रेस की प्रत्‍याशी के रूप में मैदान में हैं।

Uttarakhand Election Results Live Update:

हरिद्वार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक 914 वोट से आगे चल रहे हैं।

रुझानों में लक्सर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में बसपा प्रत्याशी शहजाद को 3031, कांग्रेस प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी को 1480 और भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता को 943 मत प्राप्त हुए हैं।

भगवानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की ममता राकेश 1900 वोट से आगे चल रही हैं। भेल रानीपुर विधानसभा के पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान को 4267 वोट तो वहीं भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान को 2987 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं रुड़की में बीजेपी 1701, कांग्रेस 1247, आप 35 और

बीएसपी 184 वोट मिले हैं।

शुरुआती रुझान में रानीपुर सीट से भाजपा आगे चल रही है। वहीं रुड़की से कांग्रेस ने बढ़त बनाई है।

हरिद्वार जिले में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्‍ट बैलेट गिने जाएंगे। साढ़े आठ बजे से ईवीएम मतों की गणना भी शुरू हो जाएगी।

विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल, पीएसी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। खुफिया विभाग की टीम भी पल-पल की जानकारी ले रही है।

उत्‍तराखंड में 14 फरवरी के लिए हुए विधानसभा चुनावों का नतीजा आज सामने आ जाएगा। सुबह आठ बजे से जिले में मतगणना शुरू हो जाएगी। हरिद्वार जिले में राज्‍य की 11 विधानसभा सीटें शामिल हैं।

यह हैं हरिद्वार की 11 विधानसभा सीट

जिले में हरिद्वार, बीएचईएल रानीपुर, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरानकलियर, रुड़की, खानपुर, मंगलौर, लक्‍सर और हरिद्वार ग्रामीण सीट शामिल हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी मैदान में हैं। इस सीट से मदन कौशिक लगातार चार बार जीते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: