![](/wp-content/uploads/2022/01/harak_anukriti_gusain_1642571575.jpg)
Uttarakhand Election 2022 : हरक सिंह रावत पर अभी भी सस्पेंस बरकरार, अनुकृति को मिला टिकट , जानिए कहां से लड़ रही चुनाव
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की हैं । इस दूसरी सूची में हालही में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत को नाम नहीं है। वही उनके साथ ही कांग्रेस का हाथ थमने वाली उनकी बहू अनुकृति को लैंसडौन से टिकट दिया गया है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां काफी सूझबूझ के साथ फैसले ले रही है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां गहन मंथन के बाद किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशियों को चुन रही हैं । एक ओर जहां भाजपा 70 सीटों में से 59 पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है तो कांग्रेस 53 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। हरीश रावत को रामनगर सीट से टिकट दिया गया है। तो हरक सिंह रावत पर अब भी बात नहीं बनी है। जबकी उनके साथ ही पार्टी में शामिल हुई उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को लैंसडौन टिकट दिया गया है। अगर तीसरी सूची में भी हरक सिंह रावत का नाम नहीं होता है तो उन्हें अपनी पूरी ताकत बहू अनुकृति को जिताने में लगी होगी।