
Uttarakhand Election 2022 : पीएम मोदी अल्मोड़ा और शाह करेंगे बदरीनाथ में करेंगे जनसभा को संबोधित
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का यह अंतिम दौर है। जिसको लेकर भाजपा अपनी जान लगा डंक चाह रही है। इस कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी अल्मोड़ा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राज्य में विभिन्न स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने को लेकर जनसभाएं करेंगे।
शुक्रवार को अल्मोड़ा के सिमकेनी मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। वही दूसरे दिन शनिवार को रुद्रपुर में भी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबित, ” शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह बदरीनाथ में सभा और हल्द्वानी में जनसंपर्क के बाद शाम को सहसपुर में सभा को संबोधित करेंगे।”
इसके साथ ही शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का घनसाली, कर्णप्रयाग व नरेंद्रनगर में सभाओं को संबोधित करने वाले है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नैनीताल, यमुनोत्री व चकराता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा किच्छा व देहरादून कैंट में सभाओं को संबोधित करेंगे। सरमा शाम को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे।