Uttarakhand Election 2022 : रुद्रपुर से बरामद हुई लाखों रुपयों विदेशी करेंसी,पुलिस ने जतायी ये आशंका
रुद्रपुर। प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर इन दिनों इलेक्शन कमीशन ने निगरानी को और सख्त कर दिया है। ऐसे में रुद्रपुर में चेकिंग अभियान के वक्त एक कार से 8.39 लाख की नकदी बरामद हुई। इनमें 222800 रुपये इंडियन करेंसी, 489500 कनेडियन करेंसी, 25678 यूएस की करेंसी व 100700 की ऑस्ट्रेलियन करंसी बरामद हुई। इसके बाद जब कार चालक से दस्तावेजों की मांग की गई तो, उसके पास दस्तावेज न होने पर पुलिस ने नकदी जब्त करते हुए लॉकडाउन उल्लंघन पर चालान काट दिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी अभय कुमार ने बताया कि, ” विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार देर रात कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कापड़ी, एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार आचार संहिता व लॉकडाउन का पालन कराने के लिए संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।”
काशीपुर रोड से आती क्रेटा कार को पुलिस टीम ने जब चेकिंग के लिए रोका तो उस समय कार सवार सचिन गुंबर निवासी लालपुर, थाना किच्छा के पास पुलिस को 222,800 रुपये भारतीय करेंसी व 489,500 का कनेडियन करेंसी, 25678 यूएस की करेंसी व 100700 ऑस्ट्रेलियन करंसी बरामद हुई। जिसके दस्तावेज कार चालक सचिन गुम्बर से मांगे गए लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा पाए और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाए। जिसके बाद आरोपी पर कार्रवाही करते हुए उसके पास से बरामद हुई सारी करेंसी को जब्त कर लिया ग्याम