
Uttarakhand Election 2022 : जानिए कौन बनेगा उत्तराखंड नया मुख्यमंत्री ?
उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सीएम धामी को मिली हार के बाद भी सियासी गलियारों में यह चर्चा फैल रही है कि भाजपा एक बार फिर धामी को मौका देगी। वही चम्पावत से चुनाव जीते विधायक कैलाश गहतौड़ी की ओर से धामी के लिए सीट खाली करने की पेशकश को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इसका साफ मतलब यह हो सकता है कि जिस तरह से बंगाल में टीएमसी ने चुनाव हारने के बाद भी ममता बनर्जी को ही अपना नेता चुना, उसी तरह का प्रयोग भाजपा यहां भी कर सकती है।
वही दूसरी तरफ यह चर्चा भी है कि बदली परिस्थितियों में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुभव को देखते हुए भाजपा इसके नाम पर भी विचार कर सकती है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार के मंत्री सतपाल महाराज, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट का नाम भी चर्चा में है। पार्टी सूत्रों के अनुसार सभी विषयों पर मंथन चल रहा है। एक-दो दिन में इसे लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।