![](/wp-content/uploads/2022/01/ab622450a31587fdada0599296846042_original-5-720x470.jpg)
India Rise Special
Uttarakhand Election 2022 : बीजेपी आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
उत्तराखंड । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बीजेपी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकता है। आज बीजेपी 11 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगी। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि दूसरी सूची बुधवार तक आ सकती है।
इधर, प्रत्याशियों की दूसरी सूची में विलंब को देखते हुए डोईवाला, कोटद्वार, केदारनाथ, झबरेड़ा, पिरान कलियर, जागेश्वर, रानीखेत, टिहरी, लालकुआं, हल्द्वानी, रुद्रपुर विधानसभा सीट पर टिकट के दावेदार जोर लगाते हुए नजर आ रहे है।