उत्तराखंड: भारी बारिश से उत्तराखंड में तबाही , पर्यटकों के लिए बंद हुआ केम्पटी फॉल्स
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के सात जिलों – उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। आज बुधवार को उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। साथ ही कई जगह ये बारिश तबाही भी लेकर आयी। तेज बहाव के कारण केम्पटी फॉल्स भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी “देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी।
देहरादून में मंगलवार रात से लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके चलते एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया। देहरादून के निचले इलाकों में कई जगह जलभराव हो गया, कई घरो को भी नुकसान पहुंचा है।
वही अल्मोड़ा जिले में एक होमगार्ड राकेश किरौला बुधवार तड़के अपनी स्कूटी से घर जा रहा था पर बारिश के तेज बहाव में बह गया । बाद में उसके दोपहिया वाहन को निकाल लिया गया लेकिन राकेश का अभी तक पता नहीं चल पाया। उसके डूबने की आशंका जताई जा रही है।
भारी बारिश के कारण केम्पटी फॉल्स पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। केम्प्टी फॉल्स के थाना प्रभारी नवीन चंद जुरल ने बतया कि बारिश रुक गई है लेकिन तेज बहाव के साथ जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिस कारण केम्पटी फाल्स पर्यटकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। झरने के तेज़ बहाव कारण ऊपर से बोल्डर गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
नोएडा के पर्यटक सुमित मखिया ने कहा, “मैं यहां केम्प्टी फॉल्स में नहाने के लिए ही इतने दूर से आया था। ऐसा न करने के कारण मैं निराश हूँ। लेकिन प्रशाशन द्वारा लोगो की जान को खतरा होने के कारण ये सही निर्णय लिया गया है। ”
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी तेज बारिश की सम्भावना जताई है।
ये भी पढ़े :-
अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से आयी बाढ़ के कारण 8 लोगों के मरने की आशंका