उत्तराखंड: देहरादून में मौसम खराब, हुई जमकर बारिश
उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार को तबाही मचाने के बाद आज बुधवार को राजधानी देहरादून में फिर मौसम खराब हो गया है। सुबह 11 बजे के बाद देहरादून में अचानक मौसम खराब हो गया। आसमान में तेज गर्जना के साथ हवाएं चलने लगीं। जिसके बाद देहरादून में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हुई बर्फबारी
इससे पहले चमोली जिले में मंगलवार को भी दिनभर मौसम खराब रहा। सुबह से ही जिले में हो रही बारिश और बर्फबारी देर शाम तक होती रही। बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, घांघरिया, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में तेज बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी अस्पताल में भर्ती होंगे मरीज
तेज बारिश के कारण आलू और गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है। गोपेश्वर के साथ ही जोशीमठ, पोखरी, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, घाट क्षेत्रों में बरसाती गदेरे उफान पर आ गए।