उत्तराखंड : कोरोना बरपा रहा कहर, देहरादून में रिकॉर्ड 84 कंटेनमेंट जोन
कंटेनमेंट सिक्के के दो पहलू की तरह है। इसका एक पहलू यह है कि बढ़ते कंटेनमेंट कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को दिखाते हैं, जबकि दूसरा पहलू यह भी बताता है कि कोरोना को लॉक करने के लिए तेजी से कंटेनमेंट जोन (नियंत्रण क्षेत्र) बनाए जा रहे हैं। दोनों ही पहलू सही हैं, बस कोरोना आगे-आगे चल रहा है और मशीनरी उस पर काबू करने के लिए पीछे-पीछे। वर्तमान में दून में रिकॉर्ड 84 कंटेनमेंट बनाए जा चुके हैं और 61.90 फीसद जोन दून के शहरी क्षेत्र में हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर वालों को लगने लगा टीका
शनिवार को देहरादून जिले में 14 नए कंटेनमेंट बनाए गए। इसके साथ कंटेनमेंट की संख्या 84 हो गई और 52 जोन देहरादून के शहरी क्षेत्र में ही हैं। वर्तमान में आठ-आठ कंटेनमेंट जोन नगर निगम ऋषिकेश व डोईवाला में बनाए गए हैं।
इसके अलावा विकासनगर में पांच, जबकि दूरस्थ क्षेत्र त्यूणी, चकराता व कालसी में क्रमश: दो, तीन व दो कंटेनमेंट जोन हैं। इस तरह दून की सभी तहसीलों में कंटेनमेंट दिख रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना का संक्रमण हर तरफ दिख रहा है। हालांकि, उम्मीद जगाती बात यह है कि प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम इस प्रयास में लगी है कि कोरोना का संक्रमण कंटेनमेंट तक ही सीमित हो जाए।
कोरोना लॉक करने को प्रदेश में बने कंटेनमेंट
- उत्तरकाशी, 82
- नैनीताल, 67
- ऊधमसिंहनगर 61
- चंपावत, 32
- पौड़ी, 17
- टिहरी, 16
- हरिद्वार, 16
- अल्मोड़ा, 10
- पिथौरागढ़, 09
- चमोली, 07
- रुद्रप्रयाग, 06
- बागेश्वर, 02