
देहरादून: उत्तराखंड(dehradun) के चंपावत(champawat) विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस(congress) ने काफी माथापच्ची के बाद आगे का सियासी पत्ता खोल दिया। चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस में महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है। मुख्यमंत्री(cm) पुष्कर सिंह धामी के सामने निर्मला गहतोड़ी खड़ी होंगी।
चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 11 मई है वही पुष्कर सिंह धामी कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस सीट पर 31 मई को मतदान होना है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव से मिलने चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए पुष्कर सिंह धामी को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक चंपावत विधानसभा सीट से पुष्कर सिंह धामी कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे साथी नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री धामी एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
अयोध्या: रामनगरी में शिवसेना ने लगाया पोस्टर, लिखा- ‘असली आ रहा है नकली से सावधान’
पार्टी के महासचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि उपचुनाव में नामांकन के दिन प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं पार्टी नामांकन वाले दिन धामी के समर्थन में एक भव्य चुनावी सभा भी करेगी।