उत्तराखंड : मुख्यमंत्री की प्रदेश के लोगों को दो बड़ी सौगात , जानिए क्या है खास
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दो बड़ी घोषणाएँ की है। उनके पहली बड़ी घोषणा पिथौरागढ़ जिले में दो महीने के लिए हेलीकॉप्टर की तैनाती के आदेश है। अब लोगो को आपदाओं में रोड ब्लॉक के दौरान दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये तैनाती भारी बारिश के कारण होने वाली आपदाओं के लिए की गई हैं।
दूसरी तरफ राज्य के मेडिकल कॉलेज के MBBS इंटर्न्स का मानदेय बढ़ाकर 17 हजार रुपये कर दिया है। इस मामले में बहुत लम्बे समय से काफी लोगो ने सवाल उठाये थे। आखिरकार इन इंटर्न्स की भी सुन ली गई।
हैलीकॉप्टर की तैनाती को स्वीकृति
पिथोरागढ़ जिले में हर साल बारिश के कारण बहुत सारी आपदाओं को आते देखा गया हैं । रोड बन्द हो जाने के कारण राहत कार्य भी सही से नही होता। इससे बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर की तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है। ये तैनाती 2 महीने तक की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जब इस हेलीकॉप्टर की जरूरत आपदाओं के लिए न पढ़े तब लोग रियते डर देकर इसे यातायात के लिए प्रयोग में ला सकते है। इसके लिए 3000 रुपए तय किये गए हैं।
MBBS इन्टर्नस को अब मिलेंगे 17000 रुपये
बहुत समय से सोशल मीडिया में उत्तराखंड सरकार को लोगों के तीखे सवालों का सामना करना पढ़ रहा था। क्योंकि कोरोना के समय मे काम से ओवरलोड होने के बावजूद मेडिकल इंटर्न्स को 7500 रुपये दिए जा रहे थे।
लम्बे समय से इसे बढ़ाये जाने की मांगें उठाई जा रही थी। इंटर्न्स ने भी कई बार मार्च किया था। पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी ये पुकार भी सुन ली गईं।
अब राज्य के मेडिकल कॉलेज के इंटर्न्स को 17000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना समय मे इन सब का योगदान सरहानीय रहा है।
ये भी पढ़े :- पंजाब : अमृतसर जेल से 15 दिनों में 27 मोबाइल फ़ोन बरामद