
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने किया पर्यटन व्यवसायियों के लिए राहत पैकेज का एलान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के दौरे के दौरान होटल, परिवहन, पोर्टर समेत, इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगो के लिए एक राहत पैकेज का ऐलान किया है
कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम और अन्य पर्यटक स्थलों के बंद होने के कारण परेशानी का शिकार हो रहे पर्यटन व्यवसायियों के लिए एक राहत भरी खबर है । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के दौरे के दौरान होटल, परिवहन, पोर्टर समेत, इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगो के लिए एक राहत पैकेज का ऐलान किया है।
ये राहत पैकेज 200 करोड़ का है जिससे लगभग डेढ़ लाख लोगों से ज्यादा को लाभ मिलेगा। सहायता राशि सीधे लोगो के बैंक एकाउंट में डाली जाएगी। राहत पैकेज को ‘कोविड 19 राहत पैकेज 2021’ नाम दिया गया है। इस पैकेज के जरिये पर्यटन छेत्र में काम करने वाले लोगो को मदद मिलेगी।
पैकेज के अंतर्गत –
- पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लगभग 50,000 लोगो को 6 महीने तक 2-2 हज़ार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
- सार्वजनिक वाहन चालक, कंडक्टर , और क्लीनर को भी 6 महीनेतक 2 हज़ार रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया गया है। इन लोगो की संख्या करीब 1 लाख तीस हजार है।
- परंजीकृत टूर ऑपरेटर को 10 हज़ार रुपये की सहायता।
- टेहरी में नाव चालकों को दस हज़ार रुपये की मदद साथ ही मुफ्त में लाइसेंस का नवीनीकरण किया जयेगा।
- नैनिताल , भीमताल और नौकुचियाताल के बोट संचालकों को भी 10 हज़ार रुपये की सहायता राशि और लाइसेंस नवीनीकरण।
- सांस्कृतिक दलों के करीब 6500 कलाकारों को दो हज़ार रुपये प्रति माह की सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री का मानना है कि इस राहत पैकेज से लोगों को काफी मदद मिलेगी। कोरोना के चलते पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित होने के कारण इन लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत 9 लोगों की गिरफ़्तारी ,गंगा किनारे मचा रहे थे हुड़दंग