
उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में नदी में समाई कार ,कार चालाक की मौत
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में बारिश ने कई जगह तबाही मचाई हुई है। जगह-जगह भूस्खलन और जल भराव की घटनाएं सामने आ रही है। इसी के चलते आज सुबह एक बुरी खबर सुनने को मिली। रुद्रप्रयाग जिले में एक आल्टो कार मन्दाकिनी नदी में समा गई। कार चालक की हादसे में मौत हो गई है । इस घटना की जानकारी वहां मौजूद अखिलेश पांडेय ने दी।
घटना सुबह 7:30 बजे की है। जब कार में चालाक अकेले था। कार बैक करने के दौरान ये हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम ने चालाक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगो की मदद से चालक को निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा होने के कारण कोई नदी में नहीं उतर पा रहा था । जिस कारण चालाक को ढूंढ़ने में परेशानी आ रही थी और समय लग गया।
कार में गंगाताल निवासी किशोरीलाल थे। जो की पेशे से एक अध्यापक थे। वे अपनी आल्टो कार UK 13 A /3802 को बैक कर रहे थे। पर भरी बारिश के कारण मिट्टी गीली होने के कारण उनकी कार उफनती हुई नदी में गिर गई। तेज बहाव होने के कारण कार नदी के बीचो बीच पहुँच गई। चालक ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी। जिस कारण वो समय से बाहर नहीं निकल सका। कार के साथ वो भी नदी में समा गया।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में मानसून के समय इस तरह की घटनाये आम तौर पर देखी जाती रही है। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश में कमी आने की संभावनाएं काम ही हैं।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित, प्रशासन ने गंगाजल लेने पहुंचे 100 से अधिक यात्री लौटाए