
उत्तराखंड : मंत्रिमंडल की आज बैठक, सीएम तीरथ सिंह करेंगे अध्यक्षता
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। बैठक सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में से शुरू हो गई है। बैठक में कोविड-19 महामारी से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है।
विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एपीएल उपभोक्ताओं के साल भर 20 किलो राशन, उच्च शिक्षा विभाग सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरने, आवास विभाग नक्शे पास कराने का खर्च कम करने तथा परिवहन विभाग कोविड कर्फ्यू के बाद ठप पड़े परिवहन कारोबार को राहत देने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष आ सकता है। अन्य विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।

सड़कों व निर्माण कार्यों की धनराशि मंजूर
वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। राज्य योजना के तहत मसूरी में मालसी की आंतरिक सड़कों, नालियों एवं पुश्तों के निर्माण कार्य के लिए 99.62 लाख मंजूर किए।
लैंसडाउन विधानसभा में विभिन्न 14 निर्माण कार्यों के संबंध में 6.27 करोड़, विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में दो निर्माण कार्य के लिए 70 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के चार निर्माण कार्यों के लिए 2.53 करोड़ की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने जसपुर में छह कार्यों के लिए 5 करोड़ 86 लाख, काशीपुर में आठ निर्माण कार्यों के लिए 3.86 करोड़ मंजूर किए।
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना के 3,278 नए मरीज आए सामने, 6,995 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के तहत बेरीनाग में रीठा रैतोली से भुवानी तक मोटर मार्ग के विस्तार के लिए 64 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के भटवाड़ी के ग्राम बद्राणी मोटर मार्ग का नाम शहीद विपिन शाह के नाम पर रखे जाने की भी स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री को भेंट किए दवाइयां व ऑक्सीमीटर
प्रोग्रेसिव लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन विश्वदीप बंसल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें कोविड-19 के उपचार संबंधित दवाइयां, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध भेंट किए।