Uttarakhand Cabinet 2022 : नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मंत्रिमंडल भी लेगा शपथ, जानिए कौन – कौन से चेहरे हो सकते है शामिल
उत्तराखंड। उत्तराखंड के पांचवे विधानसभा चुनाव में दो – तिहाई बहुमतों से जीत हासिल करने वाले बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी आज सीएम पद की शपथ लेने वाले है। उनके साथ ही उनका मंत्रिमंडल भी शपथ ग्रहण करने वाला है। वही कुछ चेहरे ऐसे भी है जो राज्य मंत्री बनाए जा सकते है।
मंत्रिमंडल में ये चेहरे होंगे शामिल
इसमें सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, चंदनरामदास, खजानदास, सौरभ बहुगुणा, ऋतु खंडूड़ी, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, प्रीतम पंवार आदि के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं। मंत्रिमंडल के लिए किस-किसके नाम पर मुहर लगती है, इसे लेकर बुधवार सुबह तक ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
इस तारीख को होगी धामी कैबिनेट की पहली बैठक
बुधवार सीएम की शपथ के बाद धामी कैबिनेट की पहली बैठक की संभावना जताई जा रही है। धामी की पहली कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है।
पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के संकल्प से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के दौरान इस आशय की घोषणा की भी थी।
धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी हुई है।