
उत्तराखंड : महामारी घोषित हुई ब्लैक फंगस , माता-पिता को खो चुके बच्चों की मदद करेगी सरकार
उत्तराखंड राज्य में ब्लैक फंगस को अब महामारी घोषित कर दिया गया है। शनिवार को शासन ने इसकी अधिसूचना जारी की है। वहीं सरकार वात्सल्य योजना के तहत कोविड की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को भरण-पोषण के लिए हर महीने तीन हजार रुपए देगी।
इसके अलावा बच्चों को सरकारी आवासीय स्कूलों में फ्री शिक्षा और राशन दिया जाएगा। बच्चों के वयस्क होने तक इनकी पैतृक संपत्ति को कोई खुर्द न करे, इसके लिए संबंधित जिलों के जिला अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

प्रदेश में ब्लैक फंगस की दवा का संकट
वहीं प्रदेश में ब्लैक फंगस की दवा का संकट है। सरकार की पूरी उम्मीदें राज्य में दवा उत्पादन पर टिकी हैं। केंद्र की टीम राज्य में दौरा करके चली गई है। इस बीच सरकार ने केंद्र सरकार को ब्लैक फंगस की दवा की डिमांड भेजी है।
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच उत्तराखंड में पिछले बीस दिनों में 2044 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार की शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन से इस बात की पुष्टि हुई है। एक से 20 मई तक नौ साल से कम उम्र के 2044 बच्चे और 10 से 19 साल तक के आयु वर्ग में 8661 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। और इन बीस दिनों में राज्य में 1,22,949 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमित मामले कमी आ रही है। जबकि रिकवरी दर में दोगुनी बढ़ोतरी हो रही है। वहीं कोरोना मरीजों की मौत भी कम हो रही हैं। बीते 24 घंटे में 64 मरीजों की मौत और 2903 संक्रमित मामले मिले हैं। 8164 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 310469 हो गई है।