उत्तराखंड : चमोली में भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे-7 बंद, सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त
उत्तराखंड : चमोली जिले में देर रात हुई तेज बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों में बन्द हो गया। दूसरी तरफ बारिश का प्रकोप अभी भी जारी है। देवाल ब्लॉक के कोटीपार कोटेडा गांव में अधिक बारिश से भुस्खलन के कारण आये मलबे से एक गोशाला दब गई। गोशाला पर भुस्खलन का मलबा आ जाने से कुछ मवेशियों के दबने की सूचना मिली है।
लगातार हो रही बारिश से गुलाबकोटी और पागलनाला में बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया। हाइवे बंद होने से पागलनाले के पास हाइवे के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। एनएचआईडीसीएल के द्वारा हाईवे खोले जाने का कार्य जारी है।
एक तरफ जहां भूस्खलन से आम जीवन अस्त व्यस्त है। दूसरी तरफ इस बारिश से किसानों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बारिश के बाद हुए भूस्खलन से आए मलबे और पानी से गांव लोगों की खेती भूमि को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही खेतो में आलू की फसल भी बर्बाद हो गई है।
राज्य भर में सैकड़ों सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं। विभिन्न जिलों में छह राष्ट्रीय राजमार्ग, सात राजमार्ग, चार बॉर्डर रोड के अलावा 239 सड़कें अब भी बंद हैं। कई सिंचाई नहरों को भी नुकसान पहुंचा है। चमोली में बिजली की लाइनों और पोल के क्षतिग्रस्त होने से करीब 381 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित है।
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड : मुफ्त बिजली पर उत्तराखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री आमने सामने