कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड प्रशासन सख्त, बिना मास्क के निकलने पर देना होगा इतना जुर्माना
उत्तराखंड। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम ने सख्त रुख इख्तियार किया है। जिसके चलते बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाही किये जाने का फरमान जारी किया है। डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाएं और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं।
इसके साथ ही डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि, भीड़-भाड़ भरे बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में भी सघन जांच करवाई जाए, इसके साथी ही बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही डीएम ने कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करवाने को कहा गया है। सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना गाइडलाइन के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूमता पाया गया उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी और आरोपी व्यक्ति से निर्धारित जुर्माना वसूला जाएगा।