उत्तराखंड में स्कूल खोलने के लिए उत्तराखंड प्रशासन ने जारी किये दिशा-निर्देश
उत्तराखंड सरकार द्वारा 2 अगस्त से स्कूल खोलने के लिए मंजूरी दी थी। अब , उत्तराखंड प्रशासन ने शनिवार को स्कूलों को फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) जारी की है ।
इसके अनुसार कक्षा IX से XII के छात्रों के लिए कक्षाएं 2 अगस्त से खुल जायेंगीं , जबकि छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे।
कक्षा I से V के छात्रों के लिए फ़िलहाल ऑनलाइन पढ़ाई ही करवाई जाएगी । शिक्षा निदेशक और विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए शिक्षा सचिव राधिका झा ने कहा कि स्कूलों को अनिवार्य रूप से कक्षाओं और स्कूल परिसर को नियमित रूप से साफ करवाना होगा।
प्रशासन द्वारा आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य अपना टीकाकरण करवाए। जबकि स्कूलों में प्रार्थना, बाल सभा, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियां फ़िलहाल निलंबित रहेंगी।
SOP के अनुसार छात्रों , शिक्षक व अन्य स्टाफ को थर्मल स्कैनिंग और हाथ सैनिटेशन के बाद ही परिसरके अंदर जाने दिया जायेगा। साथ ही स्कूल में मास्क पहना अनिवार्य होगा।
स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत करने और स्कूल में कोविड उचित व्यवहार को सुनिश्चित करने के लिए स्कूल द्वारा एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जायेगा ।
एसओपी में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि स्कूलों को छात्रों के लिए शिक्षण के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों को अपनाना होगा । जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है, वे विषम सम पैटर्न पर दो पालियों में छात्रों को बुला सकते हैं।
बच्चो के स्कूल आने के लिए पेरेंट्स का अनुमति पत्र में हस्ताक्षर करना आवश्यक होगा।
ये भी पढ़े :- झारखंड के सरकारी स्कूल अब होंगे डिजिटल, इन चीजों की होगी स्थापना