
उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली भाजपा में हुए शामिल
देहरादून : उत्तराखंड(Uttarakhand) आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली(Deepak Bali) ने इस पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा(BJP) का हाथ थामा है. आज मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक(madan kaushik) की मौजूदगी में दीपक बाली ने भाजपा की सदस्यता ली है.
ये भी पढ़े :- कार्बेट पार्क में आज से बंद हो जाएगा नाईट स्टे , जानिए कब से शुरू होगी इंट्री?
विधानसभा चुनाव निराशा लगी हाथ
राजनीति में लम्बे समय से सक्रिय रहने वाले दीपक बाली ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की काशीपुर सीट से प्रत्याशी के रूप में चुनाव में खड़े हुए थे. चुनाव के नतीजे में बेहतर परिणाम न मिलने के बाद दीपक बाली को विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम न आने के बाद पार्टी की कमान सौंपी गई थी, ताकि निकाय चुनाव में वह बेहतर प्रदर्शन कर सके।
‘आम आदमी पार्टी के साथ असहज महसूस कर रहे हैं’
आप के केंद्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा था कि, ”वह आम आदमी पार्टी के साथ असहज महसूस कर रहे हैं, इसलिए वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।”
ये भी पढ़े :- अयोध्या: आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा कल, रामलला के दर्शन कर सरयू आरती में होंगे शामिल
अजय कोठियाल ने भी दिया था इस्तीफा
इससे पूर्व विधानसभा चुनावों में आप पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भी 18 मई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।