
उत्तराखंड: प्रदेश में 15 दिनों में नौ साल तक के 1700 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में बीते 15 दिनों के भीतर 1700 बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। जिनकी आयु जन्म से 9 साल है। कोविड काल में अब तक प्रदेश में 5151 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के लिहाजा से मई माह अब तक सबसे चुनौतीभरा रहा है। संक्रमित मामलों के साथ कोरोना मरीजों की मौत के मामलों में तेजी आई है। वहीं, संक्रमित बच्चों की संख्या भी बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 से 15 मई तक प्रदेश में 0 से 9 आयु वर्ग के 1700 बच्चों में कोरोना संक्रमण मिला है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: पिछले 24 घंटे में 3719 नए संक्रमित आए सामने, 223 की गई जान
विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का ज्यादा प्रभाव होने के संकेत दिए हैं, लेकिन प्रदेश में इससे पहले ही संक्रमित बच्चों का तादाद बढ़ने लगी है। बीते 15 दिनों में 11 से 19 आयु वर्ग में 7104, 20 से 29 आयु वर्ग में 21545 और 30 से 39 आयु वर्ग में 25626 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि 90 से अधिक उम्र के 108 बुजुर्ग संक्रमित मिले हैं।

90 से अधिक उम्र में कम लोग संक्रमित
प्रदेश में कोरोना काल में अब तक 90 से अधिक उम्र वाले 266 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 20 से 40 साल की उम्र वाले युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार 90 साल की आयु के बुजुर्गों लोग घरों से बाहर कम निकलते हैं। जिससे कम लोग ही संक्रमण की चपेट में आए हैं।
कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल है। गंभीर संक्रमित बच्चों के लिए अलग से आईसीयू बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। अभी तक बच्चों में संक्रमण की गंभीर स्थिति नहीं है।