उत्तरप्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों ने टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भारी भर्ती, जल्द करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश के बड़े उच्च शिक्षा संस्थानों – लखनऊ विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ ने विभिन्न टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन संस्थानों में विज्ञापित पदों के लिए अगस्त-सिंतबर 2021 के दौरान आवेदन किये जा सकते हैं।
लखनऊ : अगर आप भी उत्तरप्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में टीचिंग या नॉन-टीचिंग से संबंधित नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थान जैसे लखनऊ विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ के साथ-साथ एम्स ऋषिकेश ने विभिन्न टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भारी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन संस्थानों में विज्ञापित पदों के लिए अगस्त 2021 के दौरान आवेदन किये जा सकते हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय ने अलग-अलग विभाग व संस्थानों में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 20 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है।
https://www.lkouniv.ac.in/site/writereaddata/siteContent/202107311337322936Adv_Contractual_310721.pdf – इस लिंक से देखे भर्ती विज्ञापन।
https://lurecruit.ucanapply.com/recruitment/public/secure?app_id=UElZMDAwMDAxMA== – इस लिंक से करें आवेदन।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने भी अलग-अलग विषयों में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ, डायरेक्टर, डिप्टी लाइब्रेरियन और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार को सीएसजेएमयू की आधिकारिक वेबसाइट, kanpuruniversity.org पर दिये गये ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त है। वहीँ, इन पदों पर आवेदन करने का शुल्क 2000 रुपये है।
http://www.kanpuruniversity.org/pdf/advts1_300721.pdf – इस लिंक से देखें भर्ती विज्ञापन।
http://www.kanpuruniversity.org/van-application.htm – इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने भी अलग-अलग विषयों में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, mgkvp.ac.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 5 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त है।
https://www.mgkvp.ac.in/Uploads/Notifications/Recruitment_1389.pdf – इस लिंक से देखें भर्ती विज्ञापन।
https://www.mgkvp.ac.in/Notifications/Recruitment – यहां मिलेगा ऑनलाइन आवेदन लिंक।
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला पायलट को गूगल ने ख़ास अंदाज में किया याद !