Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश की विधानसभा बनी देश की पहली ई-विधानसभा, सीएम योगी के नाम हुआ एक और कीर्तिमान 

यूपी विधानसभा(UP Vidhan Sabha) देश की पहली ई-विधानसभा(e-assembly) हो गई है। सदन की कार्यवाही को हाईटेक कर दिया गया है। जिसके बाद अब व्यवस्था के बाद नए लुक में नजर आएगी। विधायकों और मंत्रियों के हाथ में अब कागज देखने को नहीं मिलेंगे।

विधानसभा की पूरी कार्रवाई अब से पेपरलेस होगी। सदस्यों के सवाल और मंत्रियों के जवाब एक टैबलेट पर प्रदर्शित होंगी। इसके लिए सदन की सभी सीटों पर टैबलेट लगाए गए हैं। विधानसभा सत्र से पहले सभी सदस्यों और विधानसभा और सचिवालय के अधिकारियों का ओरिएंटेशन और प्रशिक्षण होगा। सीएम योगी ने विधानसभा की गैलरी के सौंदर्यीकरण के कामों और नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन सेवा केंद्र के लोकार्पण के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ हाईटेक विधानसभा का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़े :- जेल से रिहा हुए सपा नेता Azam khan, शिवपाल यादव भी दिखे साथ

निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों से ई-विधान सिस्टम की जानकारी ली। ई-विधान लागू होने से अब सदन के सदस्य अपने पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के जरिये टैबलेट का संचालन कर सकेंगे। टैबलेट पर ही सदन की कार्यवाही का एजेंडा उपलब्ध होगा। इसके अलावा प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों की तरफ से पूछे जाने वाले सवाल और सरकार की ओर दिये जाने जवाब भी टैबलेट पर आनलाइन प्रदर्शित होंगे।

ये भी पढ़े :- माध्यमिक शिक्षा विभाग लक्ष्य, मिशन, विजन एवं रणनीति पर कार्य कर रहा- गुलाब देवी

विधानसभा सत्र से पहले सदन के सभी सदस्यों के अलावा विधानसभा सचिवालय और राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारियों को शुक्रवार से ई-विधान का ओरिएंटेशन और प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नेवा सेवा केंद्र में दिया जाएगा। नेवा सेवा केंद्र में आधुनिक कम्प्यूटरों के साथ प्रशिक्षण और संचार के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी होगी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya), वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना(Suresh Kumar Khanna), परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह(Dayashankar Singh) , अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी(Avnish Kumar Awasthi), प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे (Pradeep Dubey) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: