Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : अपराधों पर नियंत्रण लगाने को पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

यूपी के हाथरस जिले में अपराधों पर नियंत्रण लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रभारी निरीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें एसपी ने अपराधियों पर कार्रवाई किए जाने और रात के वक्त गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए जनपद में चलाये जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्रवाई की समीक्षा की। शराब माफियाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय अपराधियों की लगातार चैकिंग करते रहने और क्षेत्र के शातिर अपराधियों जिनके खिलाफ ज्यादा मुकदमें दर्ज हो। उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं।

गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा बैठक के दौरान की गई। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पोक्सो एक्ट की समीक्षा की गई।

एंटी रोमियों टीम को अभियान को लगातार जारी रखने और वाहन चैकिंग के एक्ट जनता से अच्छा बर्ताव करने के निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों से थानों के टॉप 10 अपराधियों के बारे में भी समीक्षा की और उनकी लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

जनपद में चोरी और लूट की घटनाओं के रोकथाम के लिए दिन -रात गश्त और क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने और बैंक और लेनदेन वाले जगहों पर सतर्कता बरतने के को कहा गया है। थानाक्षेत्र के व्यापारियों और सम्भ्रांत लोगों की रोजाना गोष्ठी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से ली जाए जिससे उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी कार्यालय शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, मुख्य अग्मिशमन अधिकारी अरविंद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: