
उत्तर प्रदेश : सपा में शामिल हुए सुखदेव राजभर, लंबे समय से लग रहे थे कयास
यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। साथ ही विपक्ष के रूप में सरकार के ऊपर पूर्ण रूप से हमलावर भी है। पर इन सबके बीच भी वे अपनी पार्टी के लोगों का हालचाल जानने में पूरी तरह से कारगर है। जिसके चलते यूपी की जनता के लिए सीएम पद की दूसरी पसंद अखिलेश है।
यूपी विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं का एक पार्टी से दूसरे में आने जाने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते ही अब सपा को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को विधायक सुखदेव राजभर से उनके घर जाकर मुलाकात की। आपको बता दें कि, राजभर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं जिस वजह से उनका हालचाल जानने अखिलेश यूपी पहुंचे हैं।
रविवार को अखिलेश यादव उनके घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। आपको बता दें कि राजभर विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी वर्तमान में बसपा के विधायक हैं। इससे पहले सुखदेव राजभर पत्र लिखकर अखिलेश यादव का समर्थन कर चुके हैं। जिसके चलते उनके सपा में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।