उत्तर प्रदेश : राष्ट्रपति कोविन्द के आगमन पर कुछ पलों के लिए ही बाधित किया जाएगा रामलला के दर्शन
अयोध्या : अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आगमन पर आम लोगों की सुविधा का बनाई गई सुरक्षा रणनीति में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे उन्हें दर्शन-पूजन में कोई परेशानी न हो।
राष्ट्रपति कोविन्द रामलला का दर्शन-पूजन भी करेंगे, इसके लिए सुरक्षा दृष्टिकोण से केवल कुछ क्षणों के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में आने से रोका जाएगा, राष्ट्रपति जितनी देर रामजन्मभूमि में रहेंगे। राष्ट्रपति के रामजन्मभूमि परिसर पहुंचने से पहले तथा बाहर निकले के बाद दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए कर दिया जायेगा।
गुरुवार को राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते रामनगरी के निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडेय ने यह सूचना दी। एसएसपी ने कहा कि राष्ट्रपति आगमन पर यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा, मीडिया के माध्यम से जिसकी सूचना लोगों को जल्द ही दे दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि, राष्ट्रपति की त्रिस्तीय सुरक्षा का मसौदा तैयार कर लिया गया है। अद्र्धसैनिक बल, पीएसी तथा पुलिस, और अतिरिक्त खुफिया एजेंसियां भी राष्ट्रपति की निगरानी में तैनात रहेंंगी। राष्ट्रपति के आगमन वाले सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे एक्टिव कर दिए गए हैं।
राष्ट्रपति सुरक्षा से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। महापौर रिषिकेश उपाध्याय के साथ डीएम अनुज झा और एसएसपी शैलेश पांडेय द्वारा रेलवे स्टेशन, रामकथा पार्क, कनक भवन, हनुमानगढ़ी जा कर सभी सुरक्षा प्रबंधों को देखे। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन अपर मंडल रेल प्रबंधक वीके पांडेय से मिल रेलवे की तैयारियों के बारे में जायजा लिया। राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल नो-फ्लाइंग जोन बनाया गया है।
इसके साथ जहां-जहां से वह आयेंगे जायेंगे करेंगे उन एरिया के निवासियों के लाइसेंसी असलहा धारियों का भी ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है इनका असलहा भी पुलिस जमा करवा सकती है।
पुलिस और रेलवे सुरक्षा एजेंसियां रेलवे ट्रैक की निगरानी सुनिश्चित कराने के लिए निरंतर गश्त कर रही हैं। सभी कर्मियों के स्वास्थ्य पर जो राष्ट्रपति के कार्यक्रम में लगे है उनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है। टीके की डबल डोज लेने वाले कर्मियों को ही ड्यूटी पर लगाया जा रहा है।