उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग नर्स पदों पर जारी की भारी भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) स्टाफ नर्स और सिस्टर ग्रेड 2 के कुल 3012 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने और शुल्क जमा करने की आज 12 अगस्त 2021 को आखिरी तारीख है।
नई दिल्ली : अब यूपी में स्टाफ नर्स या सिस्टर की सरकारी नौकरी का सपना दूख रहे लोगों का इंतजार हुआ ख़त्म। ऐसे लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ऐसे लोगों के लिए लेकर आया है सुनहरा मौका।
यूपी लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग और किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में स्टाफ नर्स और सिस्टर ग्रेड 2 के कुल 3012 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 16 जुलाई 2021 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी थी।
तिथि:
इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तिथि 12 अगस्त 2021 है।
आवेदन शुल्क:
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकरण करने और आवेदन शुल्क (125 रुपये) जमा करना होगा।
ऐसे में यूपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और इसके बाद अप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं। आज की तारीख तक शुल्क जमा करने वाले उम्मीदवार ही 16 अगस्त 2021 तक अपना आवेदन अंतिम रूप से सबमिट कर पाएंगे।
http://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html – इस लिंक से देखें यूपी स्टाफ नर्स भर्ती अधिसूचना
http://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html – इस लिंक से करें यूपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन
योग्यता:
– इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
– इसके साथ ही उमीदवार नर्सिंग मे डिप्लोमा या डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
– उम्मीदवार का नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण होना चाहिए।
– वहीं, सिस्टर ग्रेड 2 पदों के लिए उम्मीदवारों को जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
– साथ ही, नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण होना चाहिए। दोनो ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
– यूपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता रामदास अठावले का तंज, कविता के जरिए विपक्ष को घेरा