उत्तर प्रदेश : मथुरा में मांस व मदिरा बैन पर शुरू हुई राजनीति , कांग्रेस ने किया बीजेपी पर पलटवार
कल कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में संतों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा वादा किया। उन्होंने अपने इस वादे में कहा कि, अब से मांस और मदिरा को मथुरा में बेचना बंद करवाया जाएगा।
अब इस बात का फायदा उठाकर यूपी में बाकी सारी पार्टियों ने इसके ऊपर राजनीति करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक गोरखपुर में शराब-मांस की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, जहां से वे लंबे समय से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि, आज भी गोरखपुर में जगह-जगह पर शराब-मांस की खुलेआम बिक्री हो रही है। अगर सरकार शराब को सामाजिक बुराई मानती है तो उसे केवल ब्रज क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि अयोध्या-काशी-प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू करनी चाहिए।
कांग्रेस पार्टी यही नहीं रुकी, कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने यहां तक कहा कि इस समय योगी सरकार ऐसे फैसले लेकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रही है। साथ ही साथ उन लोगो को यह भी नहीं पता कि इस समय यूपी में बच्चों के बीच में नशाखोरी बढ़ती जा रही है लाखों परिवार बर्बाद होते जा रहे हैं और यूपी बहुत ही ज्यादा बुरी हालत में है। और अगर सरकार शराब को बुरी समझती है तो फिर उसे सिर्फ मथुरा में ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में बंद करवाया जाए।