उत्तर प्रदेश : राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ने चाइनीज मांझे की जलाई होली, लोगों से की ये ख़ास अपील !
पतंग उड़ाने के लिए इस समय ज्यादतर लोग चाइनीज मांझे का उपयोग कर रहे हैं। पतंगबाजी के लिए मजबूत माना जाने वाला चाइनीज मांझा असल में बहुत ही खतरनाक होता है। चाइनीज मांझे से आये दिन गंभीर हादसे होते रहते हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर में राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा संग़ठन ने चाइनीज मांझे से रोजाना हो रही घटनाओं के विरोध में पटवाई चौराहे पर पतंग व चायनीज मांझा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नलिन सिंह ने लोगो से अपील की कि, अपने शौक पूरे करने के लिए इस प्रकार के काम ना करें जिससे जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़े। संग़ठन के सभी पदाधिकारी चायनीज मांझे पर रोक के लिए जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपेंगे। इस दौरान विरोध करने वालों में एडवोकेट संजीव यादव, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा सुनील यादव, दिनेश कुमार, प्रमीत गुर्जर, विकल, प्रेम राजपूत, शेखर पांडेय, संजू मौजूद रहें।
चाइनीज मांझे भले ही मजबूत मानें जाते हैं लेकिन बड़ी दुर्घटनाओं को भी दावत देते हैं। इससे आसमान में उड़ने वाले पंक्षियों को लिए भी खतरा रहता है। कई बार पक्षियों की चायनीज मांझे में फंसने मौत भी हो जाती है। इसलिए सामान्य मांझा ही खरीदें। इससे बच्चे भी सुरक्षित रहेंग और अन्य लोग भी।