उत्तर प्रदेश : एक और भू-माफिया पर चला योगी सरकार का हंटर, 254 करोड़ की संपत्ति कुर्क
उत्तर प्रदेश : योगी सरकार में कनून व्यवस्था पहले से बहुत ही सख्त हो गई है। राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस ने भू-माफिया अजमत अली और सपा सरकार में मंत्री रहे उसके पुत्र इकबाल अली की अवैध सम्पत्तियों को आज कुर्क कर दिया है। कुर्क की गई इन सम्प्पतियों की कीमत 254 करोड़ रुपये है।
योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में यह अब तक सबसे बड़ी कुर्की है। आरोपी अजमत अली राजधानी लखनऊ के मड़ियांव के ग्राम घैला का निवासी है। अपराध के माध्यम से इस शातिर भू-माफिया ने इन सम्पत्तियों को बनाया था।
अलीगंज एसीपी अखिलेश सिंह के अनुसार पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश पर गिरोहबंद और समाज विरोध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत इन पर कार्रवाई की गई है।
एसीपी अखिलेश सिंह ने बताया कि 1995 में कैरियर कॉन्वेंट एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर अजमत अली ने सरकारी रास्तों, चकरोड और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध संपत्तियां बनाई थी।
पुलिस कमिश्नरेट ने भू-माफिया अजमत अली के सभी खाते भी सीज कर दिए है और उसके बेटे और उसके ट्रस्ट के नाम से उसके घैला गांव में कुमार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, एमबीबीएस बॉयज हॉस्टल, करियर पी जी इंस्टीयूट ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, स्टेडियम, भवन, इंटर्न बॉयज हॉस्टल, कैम्पस, बीडीएस गर्ल्स हॉस्टल, बीडीएस गर्ल्स हॉस्टल सहित कई इमारतों को आज सीज कर दिया है।
अपने गैंग के सहयोग से इन इमारतों को भु-माफिया अजमत अली ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया था।
यह भी पढ़ें: एनआईओएस ने शुरू किया पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे होगा आवेदन