![उत्तर प्रदेश](/wp-content/uploads/2021/08/school-kids-1200-1.jpeg)
उत्तर प्रदेश : कल से प्रदेश में कक्षा एक से पांचवीं के बच्चों की कक्षाएं होंगी शुरू
लखनऊ : पिछले साल करोना कि मार के बाद यूपी सरकार इस बार वापस अपनी गलती दोहराना नहीं चाहती है। इसलिए योगी सरकार इस बार करोना को लेकर काफी ज्यादा सजग दिख रही है। काफी समय से बच्चों के स्कूल तथा शिक्षा के ऊपर करोना का काफी बुरा प्रभाव पड़ा था जिसको लेकर योगी सरकार ने फैसला लिया और 1 सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया।
दरअसल योगी सरकार नहीं चाहती कि इस बार फिर से यूपी में करोना का प्रभाव हद से ज्यादा बढ़े। इसलिए योगी सरकार इस बार बच्चों की कक्षाएं चालू करने के साथ ही कई सारे कड़े निर्देश जारी कर रही है। योगी जी ने अपनी बैठक में कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का कार्य हर दिन हो। पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।
इसके अलावा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए योगी जी ने यह भी कहा कि, स्कूल/कॉलेजों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को देय छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध ढंग से हो। यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसके भुगतान में विलंब न हो। छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए।