
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना: मेधावी छात्र-छात्राओं को यूपी सरकार देगी फ्री लैपटॉप, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया
शिक्षा क्षेत्र के विकास को मध्य नजर रखते हुए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना नामक एक योजना का शुभारंभ किया है। योगी सरकार के द्वारा जारी किए गए इस योजना के अनुसार लाभार्थी को राज्य सरकार की तरफ से फ्री में लैपटॉप बांटा जाएगा।
लखनऊ : इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि हमारे देश में शिक्षा का क्या महत्व है। वहीँ, इस शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश की सरकार रोज विभिन्न प्रकार के नए-नए प्रयास करती है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए शिक्षा क्षेत्र के विकास को मध्य नजर रखते हुए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना नामक एक योजना का शुभारंभ किया है। योगी सरकार के द्वारा जारी किए गए इस योजना के अनुसार लाभार्थी को राज्य सरकार की तरफ से फ्री में लैपटॉप बांटा जाएगा।
तो आइए हम आज आपको बताते हैं कि यूपी सरकार द्वारा जारी इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है और इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार को क्या करना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2021:
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप वितरण योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अनुसार प्रदेश के सभी वह छात्र-छात्रा जो मेधावी हैं, साथ ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को पार कर चुके हैं। ऐसे छात्र छात्राओं को राज्य सरकार फ्री लैपटॉप आवंटित करेगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में घट रही शिक्षा स्तर को ऊपर ले जाने के साथ ही छात्र-छात्राओं को डिजिटल डिवाइस का प्रयोग करने पर जोर देना है इसके साथ ही राज्य भर में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना भी इस योजना का उद्देश्य है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार हाई स्कूल इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है।
पात्रता:
– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस योजना में सिर्फ प्रदेश के छात्र ही भाग ले पाएंगे।
– इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्र को दसवीं और बारहवीं उत्तर प्रदेश बोर्ड से ही फाइनल करना अनिवार्य है।
– 12वीं के बाद कॉलेज में दाखिला करवाने वाले छात्र भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
– प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्र छात्राओं को मिलेगा जिनके पास उत्तर प्रदेश का बोना फाइड निवास प्रमाण पत्र होगा।
– इस योजना में आवेदन के लिए छात्र छात्राओं का न्यूनतम अंक 65% से 70% तक होना चाहिए।
योजना का लाभ:
– प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस योजना के अनुसार प्रदेश के तमाम 10वीं और 12वीं पास छात्र छात्राओं को फ्री में लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।
– इस योजना के माध्यम से प्रदेश में गिर रहे शिक्षा स्तर को ऊपर उठने में मदद मिलेगा।
– पॉलिटेक्निक तथा आईटी कर रहे छात्र भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
– इस योजना के तहत भविष्य में छात्र और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।
जरूरी दस्तावेज:
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपने पास अपना आधार कार्ड, बोनाफाइड निवास प्रमाण पत्र, हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपनी निजी जानकारी को अपने पास सुनिश्चित करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया:
इस योजना में आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट http://upcmo.up.nic.in/ पर विजिट करना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने होम पर स्कूल कराएगा जहां आवेदक को उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
जिसके बाद आवेदक को अपनी सभी जानकारी उसमें ध्यान पूर्वक भरनी होगी और फिर उसे संबंधित दस्तावेजों के साथ अपलोड करना होगा। सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा फॉर्म सबमिशन के बाद आवेदक को एक एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था रवाना