Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य सुविधाओं का किया औचक निरीक्षण, सामने आया ये सच

जौनपुर: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक(Brijesh Pathak) स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम अचानक जौनपुर पहुंच गए। यहां उन्होंने रेहटी सीएचसी का औचक दौरा किया। सीएचसी पर मरीज न मिलने और वार्डों में साफ-सफाई न मिलने पर फटकार लगाई।

30 बेड के क्षमता वाले स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने वार्ड में बेड की स्थिति का जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होंने रजिस्टर को चेक किया और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने छत में लगे जाले और खिड़कियों पर गंदगी देखकर तुरंत साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े :- आज से हरियाणा में प्रतिबंधित होगी सिंगल यूज प्लास्टिक, जानिए रखने या बनाने पर कितना लगेगा जुर्माना ?
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष , 30 बेड का वार्ड समेत पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। अस्पताल में सुविधाओं, व्यवस्थाओं और समस्याओं को लेकर अधीक्षक डा. मनोज सिंह से जानकारी ली। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि विद्युत आपूर्ति महज 12 से 13 घंटा मिलने से ऑक्सीजन प्लांट नहीं चल पाता है। 

डीजल का बजट नहीं, जिसकी वजह से जनरेटर नहीं चल पाता है। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में 140 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। मंत्री ने फर्श पर जमी धूल, जाले और गंदे परदे को देख नाराजगी जताई। रोजना अस्पताल का अच्छे ढंग से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। डिप्टी सीएम ने अस्पताल में उपस्थिति पंजिका भी देखी। इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: